SSC Exam information in hindi: SSC की परीक्षा में भाग लेने से पहले ये लेख जरूर पढ़े आवश्यक जानकारियां, GD, MTS, CHSL, CGL information

SSC information in hindi

क्या आप ssc की परीक्षा देने का सोच रहे हैं? यदि हां तो आपको ssc से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप ssc परीक्षा को लेकर अधिक स्पष्ट हो पाएंगे और ssc के स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ पाएंगे, प्रति वर्ष 10 करोड़ (अनुमति) से अधिक परीक्षार्थी scc की विभिन्न परिक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं परंतु कुछ परीक्षार्थी ही सफल हो पाते हैं, सफल होने वाले विद्यार्थियों का आकड़ा काफी कम होता है, सफल वही विद्यार्थि होते हैं हो ssc को समझते हैं और मेहनत करते हैं वर्ना बिना समझे परीक्षा देने वाले विद्यार्थि कई प्रयासों में भी सफल नहीं हो पाते।अगर आप ssc को अच्छे से समझना चाहते हैं तो लेख पूरा पढ़े । आगे लेख में निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे-

  • SSC क्या है?
  • SSC कौन कौन सी परीक्षा आयोजित करती है
  • SSC की विभिन्न परिक्षाओं के लिए योग्यता
  • SSC CGL की पूरी जानकारी
  • SSC CHSL की पूरी जानकारी
  • SSC MTS की पूरी जानकारी
  • SSC GD की पूरी जानकारी
  • SSC CPO की पूरी जानकारी

SSC information in hindi

SSC क्या है और इनका कार्य क्या है


SSC ( Staff Selection Commission ) हिंदी मे “कर्मचारी चयन आयोग” भारत केंद्र सरकार के अंतर्गत एक संगठन है। इसका कार्य भारत सरकार के कार्यालय/विभागों, संबध्द और अधीनस्थ कार्यालयों एवं महालेखाकारो ( Accountant General ) के कार्यालयों में गैर तकनीकी समुह ‘ग’ और ‘ख’ के रिक्त पदों में भर्ती करना है। SSC अपनी विभिन्न परीक्षाएं के जरिए उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता मापती हैं।

SSC आयोग परीक्षा और चयन संबंधी नीतियां तैयार करने के लिए उत्तरदायी है, जिसमें परीक्षाओं की एवं अन्‍य प्रक्रियाओं की योजना बनाना शामिल है। SSC का गठन इसलिए हुआ था ताकि कर्मचारी चयन प्रक्रिया परीक्षाओं और चयन परीक्षणों को सुव्‍यवस्थित रूप से चलाया जा सके। इसे पहले अधीनस्‍थ सेवा आयोग (Subordinate Services Commission) कहते थे। इसका पुन: नामकरण 1977 में ‘कर्मचारी चयन आयोग’ के रूप में हुआ।

 

SSC परीक्षा क्या है: SSC कौन कौन सी परीक्षा आयोजित करती है


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए साल भर में रिक्त पदों की भर्ती के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करती है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ़ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का समूह है. इन परीक्षाओं के ज़रिए, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां होती हैं. SSC की परीक्षाएं कई श्रेणियों में आयोजित की जाती हैं, जैसे कि SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC JE, और SSC GD

इस परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाता है। छात्र और भी कोई भाषा का चयन करने के लिए स्वतंत्र है, SSC की परिक्षाओं में बहुविकल्प प्रश्न objective type प्रश्न पूछे जाते हैं। अलग अलग परिक्षाओं के लिए प्रश्नों की संख्या और समय सीमा अलग अलग होती है।

 

SSC की विभिन्न परिक्षाओं के लिए योग्यता


SSC GD

SSC GD ( Genral duty) सीमा सुरक्षा बल, मैट्रिक 10वीं लेवल परीक्षा है, कोई भी 10वीं कक्षा पास भारतीय व्यक्ती जिसकी उम्र 18 से 23 हो इस परीक्षा में भाग ले सकता है। (आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है)

SSC MTS

SSC MTS ( Multi-Tasking Staff ) भी मैट्रिक 10वीं लेवल परीक्षा है, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 की बीच होनी चाहिए, हवलदार के पद के लिए, ऊपरी आयु सीमा 27 साल तक बढ़ा दी गई है. (आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ छुट दी जाती है)

SSC CHSL

SSC CHSL ( Combined Higher Secondary Level ) यह परीक्षा, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन है, इसमे भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है)

SSC CGL

SSC CGL ( Combined Graduate Level ) परीक्षा, स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है, उम्मीदवार की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, नेपाल या भूटान के उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा जारी योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए । ( आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है)

SSC CPO

SSC CPO ( central police organizations ) केंद्र पुलिस संगठन परीक्षा एक स्नातक स्तरीय परीक्षा है। आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ष होनी चाहिए। ( आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है)

 

SSC CGL की पूरी जानकारी


एसएससी सीजीएल यानी कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के ज़रिए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती है

SSC CGL परीक्षा में भाग लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए, आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। अनेक पदों के लिए उम्र सीमा अलग अलग है, परंतु समान्य रूप से आवेदक की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छुट मिलती है।

SSC CGL की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाती है-

टियर-1: प्रारंभिक परीक्षा

टियर-2: मुख्य परीक्षा

टियर-3: वर्णनात्मक पेपर

टियर-4: कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा या कौशल परीक्षा

 

इस परीक्षा में शामिल होने वालों उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट उपरोक्त चार चरणों की चयन प्रक्रिया द्वारा होता है। टियर 1 और टियर 2. टियर 1 में चार विषय होते हैं और टियर 2 में दो पेपर होते हैं. पेपर-I सभी पदों के लिए ज़रूरी होता है. वहीं, पेपर-II जूनियर सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II पदों के लिए होता है.  CGL परीक्षा में कोई साक्षात्कार नहीं होता है, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं वही मुख्य और वर्णनात्मक पेपर के लिए चयनित होते हैं।

एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, यूडीसी के रिक्त पदों को भरा जाता है इन्हीं पदों पर नौकरियां मिलती है।

ग्रुप B की नौकरियों का प्रति माह वेतन 44,900 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक होता है।

ग्रुप C की नौकरियों का प्रति माह वेतन 29,200 रुपये से लेकर 1,12,400 तक होता है।

 

SSC CHSL की पूरी जानकारी


CHSL कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा है. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है।

Combined Higher Secondary Level (CHSL) इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक का 12 वी पास होना जरूरी है। इसमे भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए

CHSL की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है (टियर 1 और टियर 2) टियर 1 में बहुविकल्प प्रश्न(ऑनलाइन)पूछे जाते हैं और टियर 2 में लिखित उत्तर(पेन और पेपर मोड) देना होता है।

यह परीक्षा, देश भर के सरकारी मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), डाक सहायक/सॉर्टिंग सहायक (PA/SA), कोर्ट क्लर्क, और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है

 

SSC MTS की पूरी जानकारी


SSC Multi Tasking Staff (MTS) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है इसके जरिए इसके जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में Multi-Tasking कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए केवल आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं की डिग्री होनी चाहिए और आपका उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।

इन पदों को सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘सी’ गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी भूमिका माना जाता है.

इन पदों पर नॉन-टेक्निकल कर्मचारियों की भर्ती होती है.

इस परीक्षा में हवलदार के पदों पर भी भर्ती होती है

 

SSC MTS परीक्षा में दो सत्र टियर होते हैं, जिनमें दोनों में शामिल होना ज़रूरी होता है.

पहले सत्र में नकारात्मक अंकन नहीं होता, लेकिन दूसरे सत्र में हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाता है.

एसएससी एमटीएस के जरिए जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, चपरासी, दफ्तरी, जमादार माली समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है। ये सभी पद ग्रुप सी के होते हैं। इसके अलावा इस भर्ती में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), सीजीएसटी और सेंट्रल एक्सरसाइज में हवलदारों का चयन भी किया जाता है।

SSC MTS पद का वेतनमान 18,000 रुपये से 56,900 रुपये होता है।

 

SSC GD की पूरी जानकारी


SSC GD कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी. यह परीक्षा, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए यह चयन परीक्षा आयोजित की जाती है.

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्र में छुट दी गई है।

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर और सीना 80-85 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं, महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को फ़िज़िकल, डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन, और मेडिकल टेस्ट पास करना होता है

 

SSC CPO की पूरी जानकारी


इसके द्वारा केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली पुलिस फोर्सेस के लिए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की जाती है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित विभाग आते हैं :

  • BSF
  • CRPF
  • CISF
  • SSB
  • NSG

SSC CPO परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

पेपर 1: इसमें सामान्य तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, और अंग्रेज़ी समझ पर सवाल पूछे जाते हैं.

पेपर 2: इसमें अंग्रेज़ी भाषा और समझ पर सवाल पूछे जाते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) की परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवार ये पद पा सकते हैं:

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ़) में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)

सीआईएसएफ़ में सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई)

 

FAQS :

SSC क्या है? 

SSC(कर्मचारी चयन आयोग) एक सरकारी संस्था है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए कई परिक्षाओं का आयोजन करती है। 

• SSC की मुख्य परीक्षाएं कौन सी है?

SSC की मुख्य परीक्षाएं हैं- CGL, CHSL, MTS, GD, CPO

• SSC की परिक्षाओं में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है?

SSC की परिक्षाओं में न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है 

• क्या 10 वीं के बाद ssc की परिक्षाओं में भाग ले सकते हैं?

हाँ बिल्कुल 10 वीं के बाद आप MTS GD जैसे मैट्रिक लेवल परिक्षाओं में भाग ले सकते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *