CUET UG Exam detailed information: CUET 2025 exam kya hai: 12 वी के बाद मनचाही विश्वविद्यालय पढ़ने का मौका, BHU, JNU, DU, AMU Entrance exam.

Cuet exam details information

क्या आप 12th के बाद स्नातक की पढ़ाई किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं? क्या आप जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी etc जैसे विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखते हैं? अगर हाँ तो CUET UG EXAM आपके लिए है, CUET एक तरह का एंट्रेंस exam है जो आपके पसंदीदा विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आपकी योग्यता मापता है। देश भर के सभी मुख्य विश्वविद्यालय CUET के जरिए ही एडमिशन लेते हैं। CUET exam के मुख्य दो प्रकार पहला 12th के बाद UG में एडमिशन के लिए, दूसरा UG के बाद PG में एडमिशन के लिए। आज के इस लेख में हम CUET UG EXAM को विस्तार से जानेंगे, निम्नलिखित बिंदुओं से हम CUET UG EXAM को समझेंगे-

Cuet exam details information

  • CUET क्या है
  • CUET UG के लिए योग्यता
  • CUET परीक्षा और प्रक्रिया
  • CUET विश्वविद्यालय का चयन
  • CUET परीक्षा का पाठ्यक्रम

CUET क्या है

CUET ( Common University Entrance Test ) हिंदी मे ‘सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा’ एक तरह का प्रवेश परीक्षा है, जो केंद्रीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। CUET के द्वारा आप मानविकी (Humanities), वाणिज्य (Commerce), विज्ञान (Science) और इंजीनियरिंग (Engineering) जैसे सभी स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला(admission) पा सकते है, बशर्ते आप उस कार्यक्रम के लिए योग्य हो।

CUET EXAM का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) करती है, NTA( National tasting agency) इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार की काबिलियत मापती है और उम्मीदवार की प्राथमिकता के अनुसार निश्चित विश्वविद्यालय में जगह सुनिश्चित करती है

Common University Entrance Test (CUET) जिसे पहले Central Universities Common Entrance Test (CUCET) कहा जाता था, भारत में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा विभिन्न स्तरों पर आयोजित एक मानकीकृत परीक्षा है- CUET UG, CUET PG, CUET PHD

CUET परीक्षा सालाना होती है जिसमें तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बच्चे आवेदन करते हैं और पसंदीदा विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना पूरा करते हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक भाग के रूप में , सीयूईटी को सीयूसीईटी के नए संस्करण के रूप में पेश किया गया है, जिससे सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों के लिए इसे अपनाना अनिवार्य हो गया है। आप सभी विश्वविद्यालय जो cuet द्वारा एडमिशन लेते हैं उनका लिस्ट विकिपीडिया पर देख सकते हैं

[ wikipedia ]

 

CUET UG के लिए योग्यता

 

• उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

• सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक लाने होते हैं.

• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक लाने होते हैं.

• उम्मीदवारों की उम्र के लिए कोई सीमा नहीं है.

• उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है या बाहरी लोगों के पास पात्रता पत्र होना चाहिए.

• उम्मीदवार को उस विश्वविद्यालय के आयु मानदंडों को पूरा करना होगा जिसमें वह प्रवेश लेना चाहता है.

CUET परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है. उम्मीदवारों को संबंधित विश्वविद्यालय की पात्रता आवश्यकताओं को भी पढ़ लेना चाहिए.

 

CUET परीक्षा और प्रक्रिया

 

CUET परीक्षा में हर पेपर CBT मोड यानी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है सभी प्रश्न बहुविकल्प होते हैं प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाता है, अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो उसे छोड़कर आगे बढ़ना होता है।

CUET UG परिक्षा में लैंग्वेज, डोमेन सब्जेक्ट, और जेनरल टेस्ट सामिल होता है, CUET UG में सामिल होने वाले विद्यार्थियों को कम से कम एक लैंग्वेज पेपर देना होता है, विद्यार्थि अपनी इच्छा और विश्वविद्यालय की मांग के अनुसार एक से अधिक पेपर का चयन कर सकते हैं।

note- ध्यान रहे सभी विश्वविद्यालय की मांग अलग अलग है इसलिए विषयों का चयन सतर्कता से करे, आप जिस जिस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं उस विश्वविद्यालय की क्या मांग है और उस विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए कौन कौन से पेपर देने आवश्यक है इसका विशेष ध्यान रखें

सीयूईटी यूजी परीक्षा में कुल 61 विषय होते हैं. इनमें से 33 भाषाएं, 27 डोमेन-विशिष्ट विषय, और एक सामान्य परीक्षा पेपर होता है. इनमे से आप ज्यादा से ज्यादा 6 पेपर दे सकते हैं जिनमे एक समान्य परीक्षा पेपर, एक या दो भाषाओ का पेपर और चार या पांच डोमेन विशिष्ट विषय के पेपर दिए जा सकते हैं, पेपर का चयन इस बात पर निर्भर करता है की आप किन किन विश्वविद्यालयों को टार्गेट कर रहे हैं।

• सबसे पहले आपको CUET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा

• परीक्षा का परिणाम आने के बाद आपना रिजल्ट देखना होता है

• रिजल्ट होने के बाद आपको consoling प्रक्रिया में सामिल होना होता है।

 

CUET विश्वविद्यालय का चयन

 

CUET परीक्षा के ज़रिए, देश के कई विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया जा सकता है. इनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बीएचयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, और प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन के समय 10 प्राथमिकता के अनुसार विश्वविद्यालय को चुनना होता है, और फिर विश्वविद्यालय के मांगों के अनुसार विषयों को चुनना होता है, परीक्षा पास करने के बाद, छात्र अपने स्कोर के आधार पर अपनी पसंद के कॉलेज या विश्वविद्यालय चुन सकते हैं.

• CUET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका मिलता है.

• उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.

• आवेदन करने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉलेज की दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना होता है.

• दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को फ़ीस जमा करनी होती है.

• इसके बाद, उम्मीदवारों का एडमिशन कॉलेज या यूनिवर्सिटी में हो जाता है.

 

CUET परीक्षा का पाठ्यक्रम

 

CUET सिलेबस में शामिल विषय:

सामान्य ज्ञान

करंट अफ़ेयर्स

सामान्य मानसिक योग्यता

संख्यात्मक योग्यता

मात्रात्मक तर्क

तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

पठन समझ

शब्दावली

समानार्थी और विलोम शब्द

मौखिक क्षमता

 

[ Official ]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *